लेटेस्ट

Latest

गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता, ज्वेलर्स लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

Garhwa police achieves major success, three accused in jewellers robbery case arrested

20 December 2025

/ by Uday Bharat

गढ़वा | संजय पांडे

नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में राधा कृष्ण ज्वेलर्स के मालिक को लूट के दौरान गोली मारकर फरार हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार, राज कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा लूट की गई सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी की कार्रवाई में इस कांड में संलिप्त अपराधियों को हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo