रांची : 11 जुलाई, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ( JSF ) के प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला रांची मुख्यालय पर धरने के पश्चात जिलाधिकारी को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण देश में संभावित गृह युद्ध को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग किया.
JSF कूच करेगी दिल्ली
कार्यकर्ताओं ने बताया की अपने प्रदेश सहित देश भर के JSF कार्यकर्ताओं अपने - अपने जिलों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्र लेकर 22 सितंबर 2023 को दिल्ली - गाजियाबाद बॉर्डर स्तिथ JSF कैम्प पर एकत्रित होंगे. जहां से 23 सितंबर प्रातः 9 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली की ओर रैली के रूप में कूच किया जाएगा.
प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सहमति न बनने की स्तिथि में 23 सितंबर 2023 से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है.
23 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में अभियान
कार्यकर्ताओं ने बताया की जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में देश भर के 23 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संग के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्या संरक्षक इंद्रेश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है.
2018 को भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग उठी थी
ज्ञात रहे की इस विषय में 9 अगस्त 2018 को भारत के राष्ट्रपति से संगठन एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने भेंट करके उन्हें जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संगठन का मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया था.
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह, प्रदेश संयोजक इंजीनियर सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश्वर दयाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग सम्पत्ति देवी, प्रदेश संयोजक महिला विंग नीतू सिंह, जिला अध्यक्ष महेश भारती, महिला विंग अध्यक्ष बबली कुमारी, महासचिव कविता सिंह, सह मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, सुधा नायक, अर्चना सिंह, मंजू सिंह, अनिरुद्ध सिंह, नीता कुमारी, सुनीता मुंडा, सुप्रिया सिंह, अनुरंजिता सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, विजय कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार, अमोध सिंह, मौसमी सिंह, मधु सिंह, बबिता कुमारी, मंजू प्रजापति अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.
No comments
New comments are not allowed.