मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष संजय सिंह(लल्लू)ने सभी डॉक्टर को चुनड़ी और मूमेंटो दे कर सम्मानित किया और कहा कि स्वास्थ शिविर शहरी क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए काफी सराहनीय कार्य है. भगवा नारी मंच के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भगवा नारी मंच के पिया बर्मन ने बताया कि नारी मंच के द्वारा लगातार चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक लाभांवित हो रहे हैं.
महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय नें बताया कि करोना काल में भी चैती दुर्गा मंदिर का समाज के लिए काफी कार्य सराहनीय रहा था और और इस सेवा शिविर में लगभग 300 लोगों नें स्वास्थ्य चेकप कराया.
महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय नें बताया कि करोना काल में भी चैती दुर्गा मंदिर का समाज के लिए काफी कार्य सराहनीय रहा था और और इस सेवा शिविर में लगभग 300 लोगों नें स्वास्थ्य चेकप कराया.
इस मौके पर स्वास्थ शिविर में किशोर साहू, रमेश सिंह, संजय सिंह उप (लल्लू), राहुल सिंह, नमन भारतीय, आकाश रजक, विक्रांत कुमार, मीरा सिंह, नीलू सिंह, ममता देवी, मीरा गुप्ता, सुप्रिया सिंह, रूपम भगत, बिना सिंह, संगीता पांडे,तरंग मित्तल उपस्थित थे. यह जानकरी समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय नें दी.
No comments
New comments are not allowed.