लेटेस्ट

Latest

खूंटी से आ रहा अफीम तस्कर चतरा में गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

opium smuggler coming from peg arrested in Chatra, big police action

04 September 2022

/ by Uday Bharat

चतरा: पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो अफीम तस्कर हुआ गिरफ्तार. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी. 

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि खूंटी से अफीम लेकर आ रहा था. सूचना पर करवाई करते हुए कुल्लू मोड़ के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक चार पहिया वाहन की चेकिंग में 2.700 किलोग्राम अफीम, 4 लाख 37 हज़ार 220 रुपया नगद, दो मोबाईल, 04 ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मोहम्मद नसीम उम्र 26 वर्ष और मो0 सफीक अंसारी सा०- अव्वल मुहल्ला कोर्ट मोड़ थाना सदर,जिला चतरा, और दूसरा मोहम्मद आजाद आलम उम्र 22 वर्ष पिता मो0 कलामुद्दीन अंसारी अव्वल मुहल्ला कोर्ट मोड़, थाना- सदर, जिला-चतरा शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सदर थाना कांड सं0- 289/22  धारा- 18/22/29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि छापामारी टीम में मेरे साथ परिक्ष्यमान पुलिस (2) उपाधीक्षक, चतरा धनंजय कुमार राम (3) पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, मनोहर करमाली, सदर थाना, चतरा (4) सहायक अवर निरीक्षक शशिकान्त ठाकुर, सदर थाना चतरा (5) सहायक अवर निरीक्षक रामापति कुम्हार, सदर थाना, चतरा (6) थाना सशस्त्र बल एंव परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, चतरा के अंगरक्षक शामिल थे.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo