पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू जिले में दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज होने वाले टीपीसी का एरिया कमांडर निर्मल भुइयां उर्फ बदेश भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर निर्मल भुइयां उर्फ बदेश भुइयां को किया गिरफ्तार. गिरफ्तार नक्सली पूर्व में माओवादी नक्सली संगठन के लिए काम करता था. पांकी इलाके में छिपे टीपीसी का एरिया कमांडर निर्मल भुइयां को रविवार के शाम करीब 3 बजे पुलिस ने दबोच लिया.
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली कमांडर निर्मल भुईया आने वाला है. पांकी थाना क्षेत्र के गोगाड़ गांव में प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के नाम पर रंगदारी वसूलने आया था. उसी दौरान बीपीओ मीना देवी और उसके पति संतोष प्रसाद से रंगदारी की मांग की गई और विरोध करने पर दोनो के साथ मार पीट किया गया. जिसके बाद पांकी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुइयां उर्फ बदेश भुइयां को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार नक्सली पूर्व में माओवादी नक्सली संगठन के लिए काम करता था. नक्सली निर्मल भुइयां को उसके घर से किया गया गिरफ्तार. गिरफ्तार नक्सली पर पांकी थाना और लातेहार थाना में कुल छह मामले है दर्ज. लातेहार ज़िला में भी विभिन्न कांडों में सक्रिय था निर्मल भुइयां पांकी थाना क्षेत्र के गोगाड़ गाँव से हुई गिरफ्तारी. एसपी चंदन सिन्हा और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले की दी जानकारी.
No comments
New comments are not allowed.