लेटेस्ट

Latest

पीएम आवास पर पैनी नजर, नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई: बीडीओ

A close watch on PM's residence, action will be taken against the beneficiaries who do not build: BDO

02 September 2022

/ by Uday Bharat

 

पलामू: पाटन प्रखंड के जंघासी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की गई. इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, पंचायत के मुखिया पिंकी देवी,आवास के कोऑर्डिनेटर रंजन कुमार, साथ में युवा समाजसेवी मुकेश सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच पंचायत में घूम घूम कर की गई. 

पाटन विकास प्रखंड पदाधिकारी मनोज तिवारी ने ब्लॉक ऑर्डिनेटर और पंचायत सेवक और निर्देश दिया है कि पंचायत में जितने भी आवास अधूरे मिले, उन्हें जल्द पूरा करने की बात कही. जो लाभुक आवास योजना लेकर अभी तक आवास में निर्माण कार्य नहीं शुरू किए हैं. सभी लाभुकों को हिदायत दी गई कि आवास नहीं बनाने वाले लाभुक पर 12 प्रतिशत की ब्याज से रिकवरी की जाएगी जो नहीं देंगे उन लाभुक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिर पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों के साथ बीडीओ मनोज तिवारी ने पंचायत भवन में बैठक कर ग्रामीणों की हो रही समस्या से अवगत हुए.


No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo