पलामू : उंटारी रोड थाना अंतर्गत लुंबा सतबहिनी पंचायत के छतरपुर गांव के ददन रजवार के 10 वर्षीय पुत्र भोला की मौत नहाने के क्रम में आहर में डूबने से हो गयी है. घटना गुरुवार दोपहर बाद की है. गांव के चार लड़कों के साथ मृतक किशोर दर्जिनियाँ आहर में नहाने गया था.
नहाने के क्रम में मृतक अधिक पानी में चल गया.उसे डूबते देख अन्य लड़के पानी से बाहर आकर शोरगुल मचाया. आसपास से गांव के लोग शोरगुल सुन जमा होकर उसे किसी तरह बाहर निकला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी.
मृतक की माँ और उसके परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अचानक हुई घटना से गांव में कोहराम सी मच गई है. वहां के मुखिया अनिता देवी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाई है.
नहाने के क्रम में मृतक अधिक पानी में चल गया.उसे डूबते देख अन्य लड़के पानी से बाहर आकर शोरगुल मचाया. आसपास से गांव के लोग शोरगुल सुन जमा होकर उसे किसी तरह बाहर निकला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी.
मृतक की माँ और उसके परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अचानक हुई घटना से गांव में कोहराम सी मच गई है. वहां के मुखिया अनिता देवी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाई है.