लेटेस्ट

Latest

भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर

Organizing Bhajan Sandhya and cultural program on the occasion of 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

02 October 2019

/ by Uday Bharat
पलामू : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर महात्मा गांधी नगर भवन में जिला प्रशासन पलामू के तत्वाधान में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी प्रसिद्ध कलाकार मुनमुन चक्रवर्ती तथा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.


भजन संध्या से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर उप विकास आयुक्त ने महात्मा गांधी को शत शत नमन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सभा का आयोजन स्वच्छता रैली रन फॉर फिट कार्यक्रम की चर्चा करते हुए भजन संध्या में सहभागिता करने वाले कलाकारों को शुभकामना दिया एवं जिले की प्रगति में सब के सहयोग की अपील की.


समारोह को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्व एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई.
भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा निबंधित मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने महात्मा गांधी के संदेश पर आधारित एक कदम बढ़ाए हम नामक लघु नाटिका प्रस्तुत किया इस नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं प्लास्टिक से मुक्ति के उपायों का प्रदर्शन किया गया साथ ही खादी के कपड़ों में सरकार द्वारा दिए गए विशेष छूट की जानकारी दी गई कलाकारों की वेशभूषा भाव अभिव्यक्ति एवं अभिनय सराहनीय था.

नाटक के प्रस्तुतीकरण के साथ ही सिकंदर कुमार के द्वारा लोक गीत के माध्यम से महात्मा गांधी के सिद्धांत एवं दर्शन को प्रस्तुत किया गया इनके लोकगीत में महात्मा गांधी के बुनियादी शिक्षा स्वच्छता खादी का प्रयोग जीवन में अहिंसा का अनुकरण आदि विषयों को लोक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया
भजन संध्या के अवसर पर राम श्याम बंधुओं द्वारा महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन वैष्णव जन को क्या बतलाए पीर पराई जाने रे तथा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति के साथ ही कई भजन प्रस्तुत किए गए जिससे दर्शक एवं श्रोता भाव विभोर हो गए.


कार्यक्रम में मुख्य रूप से माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा कलाकार राजाराम मिश्रा विनोद पांडे सैकत चटर्जी मुनमुन चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी श्रोता एवं दर्शक विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सैकत चट्टोपाध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी द्वारा किया गया.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo