पलामू : शहर थाना क्षेत्र में गोलीचालन की घटना में शामिल सभी चार अपराधियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर के आबादगंज स्थित एसपी कोठी रोड निवासी कैलाश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह द्वारा शहर थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.
जानकारी के अनुसार बिट्टू सिंह ने बीते रात्रि 9 अक्टूबर की रात अपने साथियों के साथ दुर्गापूजा विर्सजन के बाद पंडाल से सामान समेट रहे थे. इसी दौरान बुलेट मोटरसाईकिल से सुदना निवासी संतोष कुमार सिंह के पुत्र शीतल सिंह और गायत्री मंदिर रोड निवसी शिवेन्द्र सिंह के पुत्र अंकु सिंह वहां पहुंचे और विवाद करने लगे.
तू तू-मै मै विवाद करने के बाद ये दोनों वहां से चले गये. पुनः 20 मिनट के बाद दोनों व्यक्ति बुलेट मोटरसाईकल व कुछ व्यक्ति कार से वहां पहुंचे. बुलेट मोटरसाईकल पर सवार लोगों द्वारा बिट्टू सिंह के साथियों के उपर जान मारने की नियत से चार राउंड फायर की गयी. परंतु संयोगवश गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद सभी लोग वहां से भाग गये.
देखे वीडियो
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना के अधार पर पाटन की तरफ भाग रहे अभियुक्तों के बारे में पाटन के थाना प्रभारी आशीष खाखा एवं पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी को तुरंत वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह गांव में बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच 03टी 4243) एवं केरेटा कार (जेएच01सी एक्स 5881) को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में गोलीचालन की घटना में शामिल शीतल सिंह के पास से एक लोडेड पिस्टल (7.65 एमएम) का एक जिन्दा गोली लोड पाया गया तथा अभियुक्त राकेश सिंह के पास से एक गोली एवं एक भुजाली, अभियुक्त राहुल कुमार के पास से 7.65 एमएम का एक जिन्दा गोली, सोनू तिवारी के पास से 7.65 एमएम का दो जिन्दा गोली पाया गया. इसके बाद अभियुक्त सोनू कुमार, शीतल कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं राकेश सिंह सभी बैरिया चैक शहर थाना को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार बिट्टू सिंह ने बीते रात्रि 9 अक्टूबर की रात अपने साथियों के साथ दुर्गापूजा विर्सजन के बाद पंडाल से सामान समेट रहे थे. इसी दौरान बुलेट मोटरसाईकिल से सुदना निवासी संतोष कुमार सिंह के पुत्र शीतल सिंह और गायत्री मंदिर रोड निवसी शिवेन्द्र सिंह के पुत्र अंकु सिंह वहां पहुंचे और विवाद करने लगे.
तू तू-मै मै विवाद करने के बाद ये दोनों वहां से चले गये. पुनः 20 मिनट के बाद दोनों व्यक्ति बुलेट मोटरसाईकल व कुछ व्यक्ति कार से वहां पहुंचे. बुलेट मोटरसाईकल पर सवार लोगों द्वारा बिट्टू सिंह के साथियों के उपर जान मारने की नियत से चार राउंड फायर की गयी. परंतु संयोगवश गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद सभी लोग वहां से भाग गये.
देखे वीडियो
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना के अधार पर पाटन की तरफ भाग रहे अभियुक्तों के बारे में पाटन के थाना प्रभारी आशीष खाखा एवं पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी को तुरंत वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह गांव में बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच 03टी 4243) एवं केरेटा कार (जेएच01सी एक्स 5881) को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में गोलीचालन की घटना में शामिल शीतल सिंह के पास से एक लोडेड पिस्टल (7.65 एमएम) का एक जिन्दा गोली लोड पाया गया तथा अभियुक्त राकेश सिंह के पास से एक गोली एवं एक भुजाली, अभियुक्त राहुल कुमार के पास से 7.65 एमएम का एक जिन्दा गोली, सोनू तिवारी के पास से 7.65 एमएम का दो जिन्दा गोली पाया गया. इसके बाद अभियुक्त सोनू कुमार, शीतल कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं राकेश सिंह सभी बैरिया चैक शहर थाना को गिरफ्तार कर लिया गया.
पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि यह सधारण विवाद था और इसी विवाद में गोलीचालन की घटना घटी है.
बताया कि घटना के दो घंटे के अंदर पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी में डीएसपी श्री सिंह के अलावा मेदिनीनगर शहर अंचल के पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा, शहर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार रजक और गौरव कुमार तिवारी, टीओपी तीन के प्रभारी भूपेन्द्र कुमार सिंह, शहर थाना के आरक्षी धर्मेन्द्र राम, साधुचरण ओड़ा, इन्द्रदेव पासवान सहित पाटन के पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी और थाना प्रभारी आशीष खाखा का सराहनीय योगदान रहा.