पलामू : उंटारी रोड प्रखंड अन्तर्गत लुंबा सतबहिनी पंचायत के भदूमा गांव में मूसलाधार बारिश से दिनेश दिक्षित नामक व्यक्ति का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.
ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश दिक्षित बीपीएल कार्डधारी है. लेकीन आज तक इन्हे किसी तरह के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. हालांकि, दिनेश दिक्षित अपने पूरे चार परिवार के साथ किसी तरह से इस कच्चे घर में जिंदगी गुजर- बसर किया करता था.
वहीं मूसलाधार बारिश के कारण अचानक शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पूरा घर धराशाई हो गया. घर ध्वस्त होने से दिनेश दिक्षित का परिवार बाल-बाल बच गया. लेकिन घर में रखा सामान मट्टी के मलवा में दब गया. फिलहाल घर ढह जाने से दिनेश दिक्षित का समस्त परिवार अपने चाचा देवेन्द्र दिक्षित के घर में पनाह लिया हुआ हैं.
ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश दिक्षित बीपीएल कार्डधारी है. लेकीन आज तक इन्हे किसी तरह के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. हालांकि, दिनेश दिक्षित अपने पूरे चार परिवार के साथ किसी तरह से इस कच्चे घर में जिंदगी गुजर- बसर किया करता था.
वहीं मूसलाधार बारिश के कारण अचानक शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पूरा घर धराशाई हो गया. घर ध्वस्त होने से दिनेश दिक्षित का परिवार बाल-बाल बच गया. लेकिन घर में रखा सामान मट्टी के मलवा में दब गया. फिलहाल घर ढह जाने से दिनेश दिक्षित का समस्त परिवार अपने चाचा देवेन्द्र दिक्षित के घर में पनाह लिया हुआ हैं.
No comments
Post a Comment