लेटेस्ट

Latest

स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, ASI ने मारी थी गोली

Health Minister Nab Kishore Das died, ASI shot him

29 January 2023

/ by Uday Bharat


ओडिशा:  स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत हो गई है. उन्हें रविवार को कार्यक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी ने ही गोली मार दी थी. दास को सीने में दो गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया था. घटना के दौरान मंत्री ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. कार की अगली सीट पर बैठे दास अपने समर्थकों से मिलने के लिए जैसे ही नीचे उतरे ASI ने उनके सीने में दो गोली दाग दी. खून से लथपथ दास कार के पास ही गिर पड़े थे. कुछ देर के ल‍िए लोगों को कुछ समझ नहीं आया. घटनास्थल पर मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें पकड़ा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा. कुछ देर बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया. घटना के करीब 7 घंटे बाद इलाज के दौरान दास की मौत हो गई. इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दास से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.


गाड़ी से उतरते ही ASI ने मारी गोली 

दरअसल मंत्री नब दास झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मंत्री जब रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने अपनी रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग कर दी. ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई. आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल दास गांधी चौक पुलिस चौकी में तैनात था. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo