लेटेस्ट

Latest

CM हेमंत सोरेन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED का आया बुलावा

CM Hemant Soren's troubles may increase, ED's call came

02 November 2022

/ by Uday Bharat

रांची
: अवैध खनन मामले में अब राज्य के मुखिया पर भी ईडी की तलवार लटक रही है. ईडी( Ed)ने हेमंत सोरेन को समन भेज कर गुरुवार को हाजिर होने को कहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिले दस्तावेज के आधार पर समन जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी में हेमन्त सोरेन का चेक और कुछ कागजात बरामद हुआ था. वहीं पंकज मिश्रा जेल से अधिकारियों को CM का नाम लेकर धमकियां देता था. इसके अलावा प्रेम प्रकाश के घर पर हुई छापेमारी में बरामद दो AK47 और 60 गोली का भी कनेक्शन CM हाउस से है. ईडी इन सब गुत्थी को सुलझाने  में लगी हुई है.

ईडी दफ्तर की बढ़ाई गई सुरक्षा

CM को समन के साथ ही रांची के जोनल ईडी कार्यालय की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरम गुरुवार को 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंच सकते है. इसके पूर्व आज से ही सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. अतिरिक्त CRPF के जवान को लगाया गया है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo