हादसे में बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदार की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टियां मनाने और ब्रिज घूमने पहुंचे थे. लेकिन उन्हें कहां पता था कि ऐसा हादसा हो जायेगा. बता दें कि रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. इतना ही नहीं वहां के स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. वहीं, अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इस हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन भाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है.
रखरखाव करने वाली एजेंसी के खि
मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, आज से ही जांच शुरू कर दी गई है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि मोरबी में अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कल शाम 6.30 बजे झूलता हुआ पुल टूट गया. रविवार को यहां लोग परिवार के साथ घूमने आए थे. तभी ये हादसा हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस, प्रशासन, डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण पी
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आसपास के प्रशासन भी मौके पर पहुंचे और पूरी रात रेस्क्यू अभियान चला. कैसे मृतकों के परिजनों को घायलों को मदद पहुंचाई जाए, इसके लिए काम किया गया. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर रेस्क्यू काम किया. रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण पीएम मोदी और सीएम ने किया. गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूरी रात रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली और मदद पहुंचाने का काम किया.
No comments
New comments are not allowed.