लेटेस्ट

Latest

CM को नोटिस के साथ झारखंड का सियासी पारा चढ़ा,आज UPA विधायकदल की बैठक

Jharkhand's political mercury rises with notice to CM, UPA legislature party meeting today

02 November 2022

/ by Uday Bharat


रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की नोटिस मिलते ही राज्य की सियासी फ़िज़ा बदल गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी के दफ्तर में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है.उससे पूर्व UPA विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.आज शाम मुख्यमंत्री आवास में विधायकदल की बैठक बुलाई गई है.


केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही: मनोज पांडे 

इस मामले में केंद्रीय नेता मनोज पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. जहां भाजपा की सरकार नहीं है उस राज्य के नेताओं को परेशान करने में लगी हुई है. भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि परिस्थिति कैसी भी होगी हम उसका डट कर सामना करेंगे.

सीएम ने रद्द किया सभी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  शुक्रवार का सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है. सूत्रों की माने तो CM गुरुवार को साहेबगंज के पतना में रात गुजारने वाले थे. वहां कई कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था. लेकिन जैसे ही ED की नोटिस का मामला सामने आया सभी कार्यक्रम को रद्द कर दी दिया गया है.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo