लेटेस्ट

Latest

उपायुक्त की योजना कार्यों की समीक्षा, कार्य में पाया शिथिलता

15 September 2019

/ by Uday Bharat




 पलामू : उपायुक्त डॉ0 शांतनु  कुमार अग्रहरि ने 15 सितंबर 2019 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, हुसैनाबाद में प्रधानमंत्री आवास निर्माण और मनरेगा के तहत चल रहे टीसीबी निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य में शिथिलता बरने वाले रोजगार सेवक और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के मानदेय में कटौती करने का निर्देश दिया. वहीं 30 सितंबर तक लक्ष्य को पूर्ण करने और मजदूरों का मजदूरी भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

रोजगार सेवक और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का मानदेय में कटौती

जल शक्ति अभियान की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने हुसैनाबाद प्रखंड के 4 पंचायत बड़े पुर, बटनिया, दरूआ बेनी और बेल बीघा के कार्य को शिथिल पाया. इसके लिए जिम्मेदार रोजगार सेवक पर नाराजगी जताते हुए 1 माह का मानदेय कटौती करने तथा प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के मानदेय में 10% की कटौती करने का निर्देश दिया. साथ ही तेजी लाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

20 सितंबर तक कार्य करें प्रारंभ

 हैदरनगर प्रखंड में लक्ष्य के अनुसार टीसीबी निर्माण के लिए 20 सितंबर तक स्थल चयन करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान देते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है.



मोहम्मदगंज के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को स्थानांतरण का निर्देश

 जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन और जल संग्रहन को लेकर चल रहे टीसीबी निर्माण कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं करने एवं प्रखंड में नहीं रहने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी  को  दूसरे जगहों पर स्थानांतरण का निर्देश दिया.

लंबित आवासों को शिघ्र करें पूरा

आवास निर्माण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2016 -2019 में हुसैनाबाद में 390 लंबित आवास को 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. वहीं हुसैनाबाद के 285 लंबित आवास और मोहम्मदगंज के 177 लंबित आवासों को 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत था और उनका निधन हो गया तो उसे स्थानांतरित करने, बैंक खाता ठीक से अपडेट करे. साथ ही लाभुकों को किस्त की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को कार्य में गति लाने में सहुलियत हो.
समीक्षा बैठक में  उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, मोहम्मदगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास, हैदर नगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार देव, कार्यपालक पदाधिकारी आफताब आलम आदि थे.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo