घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिस समय युवक की पिटाई की गई, उसी समय कुछ दूरी पर मूर्ति विसर्जन का प्रोसेशन भी निकला हुआ था. प्रोसेशन में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को गंभीर अवस्था में रामगढ़ अस्पताल भेजा, वहां के चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था. जहां रिम्स के चिकित्सकों ने जांचोउपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
गांव में आपसी तनाव उत्पन्न न हो इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स के साथ जिला पुलिस बल पूरे गांव में कैम्प की हुई है. पूरे गांव में अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा 21 लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जहां पुलिस के द्वारा 11 लोगो को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं अपुष्ट खबरों के अनुसार मृतक का गांव के ही दूसरे समुदाय के महिला के साथ अवैध संबंध था. जो ग्रामीणों को नागवार लग रही थी. बताया जाता है कि इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
No comments
New comments are not allowed.