लेटेस्ट

Latest

दुमका पेट्रोल कांड : पीड़िता ने रिम्स में तोड़ा दम, सनकी प्रेमी ने युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगाया था आग

Dumka petrol case: Victim broke rims, eccentric lover set fire to girl by spraying petrol

07 October 2022

/ by Uday Bharat


रांची दुमका पेट्रोल कांड पीड़िता ने रिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया है. आपको बता दें कि दुमका में प्राथमिक उपचार के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स लाया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव का है. जहां एकतरफा प्यार में पागल सनकी युवक ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी.

नानी के घर ठहरी थी युवती

जानकारी के अनुसार, मारुति मूल रूप से जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव की रहने वाली थी जबकि घटना को अंजाम देने वाला राजेश राउत हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है. मारुति अपने नानी घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव गई थी और कल रात अपनी नानी के साथ सोई हुई थी. रात के लगभग 1 बजे सनकी राजेश राउत उसके नानी घर पहुंचा और सोई हुई अवस्था में मारुति के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया.

युवती को पहुंचाया गया था अस्पताल

गंभीर रूप से झुलसी युवती को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूत्रों के अनुसार मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन, फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.  

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo