लेटेस्ट

Latest

रांची-मेदिनीनगर एनएच 75 पर डकैती, लुटेरों ने दर्जनों वाहन लूटे

Robbery on Ranchi-Medininagar NH 75, robbers looted dozens of vehicles

07 October 2022

/ by Uday Bharat

लातेहार: रांची-मेदिनीनगर मार्ग एनएच 75 पर लातेहार के चंदवा में कट पुलिया के समीप गुरुवार की रात करीब 8 बजे डकैती हुई. क़रीब दो दर्जन से अधिक वाहनों से लूटपाट की गई. इस डकैती के दौरान बदमाशों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट भी की. डकैती का शिकार गढ़वा के झामुमो के जिला उपाध्यक्ष एवं लातेहार के युवा भाजपा कार्यकर्ता भी हुए.

एक गैस वाहन के चालक ने बताया कि कटपुलिया के पहले गाड़ियों से लूटपाट की गयी. इस दौरान कई लोगों के साथ मारपीट की भी घटना को अंजाम दिया गया. इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मामले की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस को घटनास्थल भेजा जहां पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों पर फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुन डैकत भाग गए. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लूटपाट कर रहे गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के पहुंचने के बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो हुआ. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo