लातेहार: मनिका प्रखंड स्थित एसबीआई रोड में संचालित सरकारी विदेशी शराब दुकान मे गुरुवार की रात्रि 8:30 बजे अज्ञात बंदूकधारी ने बंदूक चमका कर दुकानदार के साथ मारपीट किया और दुकान को बंद रखने का धमकी भी दिया.
दुकान के सहायक कर्मी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि हम दुकान में हिसाब बना रहे थे तभी एक बंदूकधारी व्यक्ति आया और दुकान का ताला खोलने के लिए बोलने लगा जब हम ताला नहीं खोल रहे थे तो बोलने लगा कि गोली मार देंगे ताला खोलो नहीं तो. तब हम अपना जान के डर से दुकान का दरवाजा खोल दिए जैसे ही दरवाजा खोले की कॉलर पकड़कर हमारे साथ लफड़ा थप्पड़ करने लगा और बंदूक के कुंदा से हमको मारने लगा.
घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि सरकारी शराब दुकान में धमकी देने वाले अपराधी का जल्द ही गिरफ्तारी होगी. हालांकि किसी उग्रवादी संगठन ने अपना नाम नहीं बताया है. सरकारी शराब दुकान एसबीआई रोड मुख्य पथ से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी में अवस्थित है. ज्ञात हो कि लगभग 1 वर्ष पूर्व उसी रोड में अज्ञात अपराधियों के द्वारा विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव के घर में गोली चलाया गया था. उक्त घटना से अगल बगल के ग्रामीणों मे दहशत बना हुआ है.
No comments
New comments are not allowed.