लेटेस्ट

Latest

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए आज से भरे जाएंगे आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Applications for admission in Netarhat residential school will be filled from today, know the whole process

15 October 2022

/ by Uday Bharat


रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छठी क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज यानी शनिवार से एडमिशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से फार्म भरे जाएंगे. वहीं, फार्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर होगी. बता दें कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए बच्चों को एक परीक्षा देना होता है जो ढ़ाई घंटे की होती है. वो परीक्षा सभी प्रमंडल मुख्यालयों में 29 जनवरी को होगी.  


परीक्षा के बारे में जानिए
नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छठी क्लास में एडमिशन के लिए जो एग्जाम होता है उसमें कुल 100 अंको के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न शामिल होते हैं. बता दें कि सभी विषय में पांच अंकों के ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रवेश परीक्षा में पांचवी क्लास तक के प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, लिखित परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों का मेडिकल जांच और सभी पेपर को चेक करने के बाद 100 छात्रों का नामांकन होता है.

छात्रों के पास ये होना अनिवार्य
दरअसल, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को इस संबंध में सक्षम प्राधिकार अंचलाधिकारी (CO) या अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र देना होता है. वहीं, छात्र की उम्र एक अगस्त 2022 को 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. छात्रों को झारखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo