लेटेस्ट

Latest

ट्रक ने पीसीआर वैन के उड़ाए परखच्चे, सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित

Truck blew up PCR van, all policemen safe

27 October 2022

/ by Uday Bharat


 रामगढ़: मौत की घाटी के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी रामगढ़ रांची मार्ग पर स्थित चुटुपालु घाटी में गुरुवार की शाम 4:30 बजे के लगभग पीसीआर वैन और ट्रक में टक्कर होने की सूचना सामने आ रही है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना की पीसीआर वैन घाटी से पेट्रोलिंग कर वापस रामगढ़ लौट रही थी. इसी क्रम में एक ट्रक ने पीसीआर वैन को सामने से टक्कर मारा. जिससे कि किसी और वाहन के सामने के परखच्चे उड़ गए. वही पीसीआर वैन में बैठे पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को दुर्घटना में चोट नहीं आने की बात सामने आई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस पीसीआर वैन में 4 पुलिसकर्मी मौजूद थे. जिन्हें दुर्घटना में हल्की चोट लगी है लेकिन सभी सुरक्षित हैं. रामगढ़ थाना पुलिस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच रही है. समाचार लिखने तक रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo