दुमका: झारखंड के दुमका जिला में एक बार फिर पेट्रोल कांड का मामला सामने आया है. अंकिता सिंह हत्याकांड की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में एकतरफा प्यार में पागल सनकी युवक ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गंभीर स्थिति में झुलसी युवती मारुति कुमारी को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नानी के घर ठहरी थी युवतीजानकारी के अनुसार मारुति मूल रूप से जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव की रहने वाली है जबकि घटना को अंजाम देने वाला राजेश राउत हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है। मारुति अपने नानी घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव गई थी और कल रात अपनी नानी के साथ सोई हुई थी। रात के लगभग 1बजे सनकी राजेश राउत उसके नानी घर पहुंचा और सोई हुई अवस्था में मारुति के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया.
युवती को पहुंचाया गया अस्पताल
युवती को पहुंचाया गया अस्पताल
गंभीर रूप से झुलसी युवती को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर करने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.
No comments
New comments are not allowed.