पलामू : पलामू जिले के सतबरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियारों की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है. मौके पर सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पलामू में एक लंबे वक्त के बाद हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक राइफल, दो पिस्टल और भारी मात्रा में अर्धर्निर्मित हथियारों को बरामद किया है. पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी के बाद सफलता प्राप्त की है.
एसपी को मिली थी सूचना
एसपी पलामू को सूचना मिली थी कि हथियारों का फैक्ट्री सतबरवा क्षेत्र में संचालित हो रहा है. पुलिस ने हथियारों की फैक्ट्री के खोज में तीन चार जगहों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में सतबरवा के एक गांव से हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई. पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि नक्सल और अपराधी तत्वों को हथियार सप्लाई किया जाता था. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस शनिवार को प्रस्तुत करेगी. 2016 -17 में हथियारों का फैक्ट्री पकड़ा गया था. जिसमें टीएसपीसी का हथियार मरम्मत होता था.
No comments
New comments are not allowed.