लेटेस्ट

Latest

Naxalite : पांच लाख का ईनामी उग्रवादी राकेश गंझू उर्फ विराट जी समेत तीन गिरफ्तार ! अधिकारिक पुष्टि नहीं

Naxalite: Three arrested including militant Rakesh Ganjhu alias Virat ji with a reward of five lakhs! no official confirmation

18 October 2022

/ by Uday Bharat


लातेहार : जिले के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उग्रवादी दामोदर घाटी के आसपास के गांव में छिपे हैं, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने क्षेत्र के चंदवा-चतरा एनएच-99 के दामोदर घाटी के पास से पांच लाख का इनामी उग्रवादी राकेश गंझू उर्फ विराट जी समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों में दो महिला है.

दरअसल, बीते रविवार ही पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी अग्रवादी टीपीसी संगठन के बताए जा रहे हैं. वहीं, पकड़ा गया उग्रवादी राकेश गंझू उर्फ़ विराट जी पर पांच लाख का इनाम भी है. वहीं, गिरफ्तार किए गए उग्रवादी में दो महिला शामिल है. हालांकि, पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन आने वाले दो तीन दिनों में जिला पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दे सकती है. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo