लेटेस्ट

Latest

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने दी पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक को जान से मारने की धमकी

Notorious gangster Aman Sau threatens to kill the Superintendent of Palamu Central Jail

15 October 2022

/ by Uday Bharat


पलामू: कुख्यात गैंगस्टर अमन सावन पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं उसने जेल के सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार को धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को जानकारी दी है. अमन साव ने विभिन्न कॉल और कई माध्यमों जेल प्रशासन को भी धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद पलामू पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी है.

जानकारी के अनुसार अमन साव और उसे गिरोह से जुड़े हुए लोगों ने फोन कॉल के माध्यम से जेल प्रबंधन को जान से मारने की धमकी दी है. पलामू सेंट्रल जेल में अमन साव को मोबाइल नहीं रखने दिया जा रहा है और वह मोबाइल रखने के लिए जेल प्रबंधन पर दबाव बना रहा है.

बताते चलें कि पिछले महीने 17 सितंबर को कोयलांचल सहित पलामू, लातेहार, चतरा में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चर्चा में आए अमन साहू को मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जेल में रहते हुए अमन साहू ने अपने काले सम्राज्य को बनाए रखने के लिए सुपरिटेंडेंट पर दबाव डाला और सेंट्रल जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए कहा. इस पर मना करने पर अमन साहू ने मोबाइल के अलावा अन्य माध्यमों से सुपरिटेंडेंट को धमकी दिलाई.

सुपरिटेंडेंट जितेन्द्र कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि मोबाइल के अलावा अन्य डिजिटल माध्यम से धमकी दी गयी है. इस संबंध में लिखित जानकारी जिले के एसपी को दे दी है.

50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं अमन साहू पर

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले पलामू के अलावा राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज है. हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले हैं. इसके अलावा  पंश्चिम बंगाल के थाना में कोयला व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. कोयलांचल का यह डॉन जेल के अंदर से भी अपने गैंग को चला रहा है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo