टीएनपी डेस्क : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मस्जिद के मौलवी पर नाबालिग ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मौलवी ने पीड़िता को झाड़ू लगाने के बहाने मस्जिद में बुलाया था और वहीं उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मौलवी को जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपी मौलवी मस्जिद में नमाज पढ़ाने और बच्चों को दीनी तालीम देने का काम करता था.
पीड़िता ने परिजनों को बताया पूरा मामला
हादसे के बाद पीड़िता काफी डर गई थी. हालांकि, उसने किसी तरह हिम्मत कर अपने परिवार के लोगों को पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने मौलवी के खिलाफ बिडोली थाने में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया .
कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल
पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया और फिर जेल भेज दिया गया. वहीं, इस मामले पर डिप्टी एसपी अमरोहा सर्किल विजय कुमार राणा ने कहा कि थाना डिडौली क्षेत्र के एक गांव में मस्जिद के मौलवी ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मौलवी को जेल भेज दिया गया है.
No comments
New comments are not allowed.