रांची : झारखंड में जदयू के विस्तार और प्रदेश में पार्टी की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए लंबे समय के बाद राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार 15 अक्टूबर को रांची के डिबडीह स्थित कार्निवाल बैंक्विट हॉल में होगा. इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, प्रदेश प्रभारी और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विशेष रूप से शिरकत करेंगे. इसमें जहां कई नेता कार्यकर्ता जदयू में शामिल होंगे. वहीं कुछ पुराने सदस्यों की वापसी भी होगी. साथ ही गौतम सागर राणा अपनी पार्टी झारखंड जनता दल का जदयू में विलय करेंगे. सम्मेलन में पार्टी का विस्तार तथा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को पदभार सौपेंगी.
ये रहेंगे मौजूद
इस मौके पर झारखंड जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष आबिद अली, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव , बलवीर देव, अध्यक्ष संसदीय बोर्ड शारदा देवी, प्रभात रंजन, महासचिव प्रणय कुमार बबलू ,नसीम अंसारी, विक्रांत विश्वकर्मा ,मोहसिन अंसारी,राजेश कुमार, सब्बर फातमी, चंद्रशेखर भगत, योगेंद्र शर्मा, रामानंद शर्मा, शाहिद इकबाल, अयूब अली, शाहबाज अहमद, सतीश कुंदन सहित झारखंड जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेतागण जदयू में शामिल होंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
New comments are not allowed.