लेटेस्ट

Latest

भारत जोड़ो यात्रा : Congress के 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, सभी अस्पताल में भर्ती

Bharat Jodo Yatra: 4 Congress workers felt current, all hospitalized

16 October 2022

/ by Uday Bharat


टीएनपी डेस्क : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है. वहीं, इस यात्रा में शामिल 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को करंट लगने की खबर आ रही है. चारों को प्राथमिक इलाज के बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार्यकर्ताओं को करंट कैसे लगी इस पर पुलिस ने बयान जारी किया है. उनके मुताबिक बिजली लोहे के पाइप के जरिए लोगों तक पहुंची और 4 लोग इसका शिकार बन गए. चारों कर्नाटक के बेल्लारी में हादसे का शिकार हुए हैं.


लोहे की रड से पकड़ा था पार्टी का झंड़ा

बता दें कि रविवार सुबह यात्रा की शुरुआत कर्नाटक के बेल्लारी से हुई. यात्रा मौका नामक स्थान पर पहुंची. यात्रा में शामिल कुछ कार्यकर्ता पार्टी का झंडा और लोहे की छड़ पकड़े हुए थे. इनमें से ही 4 लोग करंट की चपेट में आ गए. वहीं, इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मौके पर मौजूद एंबुलेंस के डॉक्टर्स ने शुरुआती इलाज किया और घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया.

कब शुरू हुई थी यात्रा

दरअसल, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी. बता दें कि यात्रा का अंत 3750 किमी का सफर पूरा करने के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में होगा. यात्रा में शामिल सभी सदस्य इस दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेंगे.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo