बालू नीलामी में संवेदकों को बनाये गये नियम को करना होगा पूरा:आनंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी
पलामू : जिला खनन विभाग के द्वारा पलामू में भंडारित बालू की नीलामी को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. खनन विभाग की ओर से पलामू के पांच स्थलों पर भंडारित बालू की नीलामी को लेकर निविदा निकाली गयी है. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने भंडारित बालू की नीलामी संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर पलामू के पांच भंडारित बालू की नीलामी को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है, भंडारित बालू की नीलामी को लेकर 28 अक्टूबर को बालू भंडारित नीलामी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि भंडारित बालू की नीलामी के लिए विभाग के द्वारा सर्शत नियम बनाए गए है, शर्त पूरा करने वाले संवेदक नीलामी में भाग ले सकते है. उन्होंने बताया कि लगभग 63000 घनफुट भंडारित बालू की नीलामी की जाएगी. उन्होंने कहा कि निविदा में भाग लेने वाले संवेदको को भारत एवं राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए कोविड 19 के नियमों को पालन अनिवार्य होगा.
No comments
New comments are not allowed.