लेटेस्ट

Latest

RIMS के कैदी वार्ड से दो अपराधी फरार, जानिए कैसे भागे कैदी

Two criminals absconding from the prisoner ward of RIMS, know how the prisoners escaped

16 October 2022

/ by Uday Bharat


रांची : झारखंड का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) के कैदी वार्ड से दो अपराधी फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कैदी शनिवार रात करीब ढाई बजे फरार हो गये. फरार अपराधियों में से एक झारखंड के गुमला जेल से उग्रवादी अमित उरांव था. वहीं, दूसरा अपराधी हजारीबाग से मशरूर आलम खान था. दोनों को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था. इसी दौरान दोनों कैदियों ने बाथरूम की ग्रिल तोड़ी और वहां से भाग गये. अपराधियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी और दोनों की तलाश में जुट गयी. बता दें कि बाथरूम की खिड़की की ग्रिल खराब थी. इसी का फायदा उठाकर दोनों कैदी फरार हो गए.


किस आरोप में हुए थे गिरफ्तार 

दरअसल, दोनों अपराधियों को कैदी वार्ड में रखा गया था. दोनों का इलाज मेडिसिन के डॉक्टर कर रहे थे. बता दें कि उग्रवादी अमित को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, मशरूर आलम खान को हजारीबाग पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था. अपराधियों के फरार होने की सूचना दोनों जिला पुलिस को दे दी गई है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo