लेटेस्ट

Latest

PM मोदी ने देश को दिया सुपर बूस्टर, 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

PM Modi announced super boosters to the country, announced a package of 20 lakh crores

12 May 2020

/ by Uday Bharat

UB DESK: पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते वक्त सबसे पहले देशवासियों को नमन किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुए दुनिया को 4 महीने से ज्यादा समय बीत गया. इस दौरान तमाम देशों के 42 लाख से ज्यादा लोग करुणा से संक्रमित हुए पौने तीन लाख लोगों से ज्यादा की दुखद मृत्यु हुई  में भी अनेक परिवारों ने अपने परिवारी जनों को खोया है.

पीएम मोदी ने आज कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. ये आर्थिक पैकेज,'आत्मनिर्भरभारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. पीएम मोदी ने बताया कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग,गृह उद्योग,हमारे लघु-मंझोले उद्योग,हमारे MSME के लिए है,जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है,जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo