
पलामू : अभी चुनाव का माहौल चल रहा है सभी उम्मीदवार लगातार जगह-जगह कैंपेन कर रहे हैं उम्मीदवार हर संभव कोशिश कर रहे हैं की जनता को अपनी बात, सोच और वादों से लुभा सके! मतदाता भी आजकल विभिन्न प्रकार के होते हैं कुछ मतदाता तो केवल पैसों के बदले वोट देना जानते हैं. उनका क्षेत्र के विकास से कोई वास्ता नहीं बस चुनाव के समय जो उम्मीदवार पैसा दे उसे वोट देते हैं. बाकी सारे जागरूक मतदाता वोट के बाद कभी भी उस जीत जीते हुए उम्मीदवार से मिलना तो दूर उसके खिलाफ बोलना नहीं चाहते हैं.
प्रतिकार्थ यह है कि चुनावी कैंपेन करते समय उम्मीदवार जितने भी वायदे करते हैं जैसे हर घर को पानी मिलेगा, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी बेहतर शिक्षा का माहौल बनेगा सड़कों का आधुनिकरण होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा आदि इन सभी वायदों को चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं.
जितने मतदाताओं ने पैसा लेकर वोट किया वह तो बोलने के काबिल नहीं रहते परंतु वैसे सभी जागरूक मतदाता जो निस्वार्थ रूप से वोट किए हैं उन्हें अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाना होगा, आपको उस संबंधित जीते हुए उम्मीदवार से लगातार सवाल पूछना चाहिए क्या आपने जो वायदा किया था चुनाव के पहले उसका क्या हुआ?? सभी जागरूक मतदाता चुनाव के बाद उस जीते उस जीते हुए उम्मीदवार को सभी पुराने वायदे याद दिलवाए और जिस उम्मीदवार ने सारी वायदों को पूरा करने हेतु सार्थक कदम उठाया हो उन्हें ही अगली बार वोट करना चाहिए.
आज हम सभी को एक जागरूक मतदाता बनना होगा जिससे हमारे अपने क्षेत्र का विकास हो सके आज इस लोकतंत्र को वैसे युवा की जरूरत है जो उम्मीदवार को सही विजन, सोच को परख सके और बेहतर उम्मीदवार को चुने.
प्रायः देखा जाता है जनता जो सर्वोपरि होती है चुनाव के बाद उसके सुध लेने वाला कोई नहीं रहता आखिर ऐसा क्यों आप अगर वाकई में जागरूक मतदाता बनते हैं तो आपको समाज हित में देश हित में राज्य हित में लगातार सक्रिय रहना होगा. आप सदैव याद रखें कि आपने जिस उम्मीदवार को जिताया है वह आपके क्षेत्र के विकास के लिए आपके सवालों को जवाब देने के लिए सदैव उत्तरदायी हैं.
आप सत्ता परिवर्तन करने के लिए पांच साल इंतजार करने के बदले उनसे लगातार सवाल पूछे उनके सारे वादे याद दिलाएं और अगर कोई उम्मीदवार बेहतर कार्य करता हो तो उन्हें शाबाशी भी दें आप चुनाव के बाद अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं इसलिए चुनाव से पहले ही सोच कर समझ कर अच्छे उम्मीदवार का चयन अवश्य करें.
हम सभी मतदाताओं को यह कोशिश करनी चाहिए कि हमें बेहतर सुयोग्य, जनता के प्रति सदैव उत्तरदायी, जनता का सदैव विकास चाहने वाला, जनता से सदैव जुड़े रहने वाला ही प्रत्याशी को चुनना चाहिए. अगर आप ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो यकीन मानिए आपके क्षेत्र के विकास जरूर होगा और जिस उद्देश्य के साथ भारत एक लोकतांत्रिक देश बना वह सफल होगा.
सभी मतदाताओं से मैं अपील करता हू की अधिक व्यस्तता होने के बावजूद भी, घरेलू काम निपटाने के बाद भी, बिजनेस संभालने के बाद भी अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं.
No comments
New comments are not allowed.