चतरा : झारखण्ड में सम्पोषित योजना (शीर्ष- 4515) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल (आरईओ)चतरा और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास एंव उदघाटन समारोह का आयोजन नगर भवन चतरा में किया गया. इस समारोह में कुल 98 करोड़ 55 लाख 14 हज़ार एक सौ रुपये की लागत से तीन पुल और 28 सड़क का शिलान्यास एंव उदघाटन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि चतरा विधान सभा के विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता थे. उदघाटन एंव शिलान्यास कार्यक्रम में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के प्रतिनिधि निर्भय कुमार ,सिमरिया विधान सभा के विधायक गणेश गंझू के प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम खास तौर से आमंत्रित थे.
चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह की अनुशंसा की बुनियाद पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चतरा जिले में 14 सड़कों का निर्माण, 61 करोड़ 85 लाख 58 हज़ार 9 सौ रुपये की लागत से होगी।यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के द्वारा कराया जाएगा. योजनाओं की स्वीकृति 2019 -020 मे मिली है.
PMSGY के तहत निर्माण होने वाले सड़कों में चतरा सदर प्रखंड में तीन सड़कें अमकुदर पथ, कर्मातांड़ और लोवागाड़ा से ऊंटा तक, इटखोरी प्रखण्ड के सोनासेमर से परसौनी और प्रोका कला तिलरा पार्ट एक तक पथ, पथलगड़ा प्रखण्ड के को सड़क ,बिरिज ओवर रिवर कोराम्बे से से मेराल और बन्दरच्वां पथ तक, गिधौर से नावाडीह भाया पहरा तक पथ, कुंदा प्रखण्ड के चिलोई पथ, सिमरिया प्रखण्ड के डेल्हो से हरखंथपुर भाया लोबगा तक पथ, टंडवा प्रखण्ड के दोहरी दाग से तेलियाडीह तक पथ, हंटरगंज प्रखण्ड के भुइयां टोली से ब्लूरी भाया आंवरु तक पथ, प्रतापपुर प्रखण्ड के बरातपुर से मोहनपुर चट्टी अनन्तपुर तक पथ और लावालौंग प्रखण्ड के बगरा से लावालौंग तक पथ निर्माण कार्य शामिल हैं.
चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता की अनुशंसा की बुनियाद पर 9 करोड़ 56 लाख 25 हज़ार रुपये की लागत से चतरा विधानसभा क्षेत्र में छः सड़कों का सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा. जिसमें चतरा से बरैनी पथ, प्रतापपुर प्रखंड के मैराग से बलनिया तक पथ, कान्हाचट्टी प्रखंड के पाड़े महुआ से बी के हाई स्कूल तक पथ, हंटरगंज प्रखंड के तीन सड़क औरु से लेजवा पथ, कदली से कदली मोड़ उरैली भाया पांति तक पथ और कदली बाजार से डुमरिया भाया धरधरा तक पथ का निर्माण किया जाएगा. विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा प्रतापपुर प्रखंड के मोहर नदी पर पुल का निर्माण भी शामिल है.
सिमरिया विधानसभा के विधायक गणेश गंझू की अनुशंसा की बुनियाद पर 8 सड़कों का सुदृढ़ीकरण एंव दो पुल का निर्माण 12 करोड़ 34 लाख 4 हज़ार 2 सौ रुपये से कराया जाएगा. जिसमे इटखोरी प्रखंड के PWD रोड से खेलासी शेड नवादा भाया मलकपुर तक पथ, म्यूरहण्ड प्रखंड के कर्मा मोड़ से सदाफर नदी तक पथ, गिधौरी प्रखंड मुख्यालय से रोहमर तक पथ, सिमरिया प्रखंड के जबड़ा से तुनदाग ग्राम भाया आर्सेल तक पथ, लावालौंग प्रखंड के गिरियानी मोड़ से नारायणपुर तक पथ, सिमरिया प्रखंड के अंगड्डा से चौपे मध्य विद्यालय होते हुए महाने नदी तक पथ, पथलगड़ा प्रखंड मुख्यालय से क़ुब्बा तक पथ और टंडवा प्रखंड के कारो से हफ़ूआ तक पथ का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विधायक गणेश गंझू के अनुशंसा की बुनियाद पर दो पुल का निर्माण होगा।यह पुल पथलगड़ा प्रखण्ड के बकुलिया नदी पर और म्यूरहण्ड प्रखण्ड के धर्मपुर के लड़िया नदी पर किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खास तौर से आरईओ के सहायक अभियंता वैकटेश सिंह, जेई विश्वाश कुमार सिंह, जेई अवधेश कुमार , जेई बिनय कुमार मरांडी, जेई बिनकोश खेश, जेई राजा हेमरम, जेई विशावास कुमार सिंह, रोबी चन्द्रा होरो , सीनियर पदाधिकारी के रूप में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जावेद अंसारी, सहायक अभियंता शम्भू सिंह, जेई भारती जी, जेई संजय कुमार दास, जेई सुदीप, जेई प्रदीप रजक, के नाम शामिल हैं.
इस समारोह में नगर परिषद चेयरमैन गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, बीजेपी जिला मंत्री शशिकांत तिवारी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मभिषेक केसरी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए.
शिलान्यास एंव उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि जयप्रकाश सिंह भोक्ता को बुके एंव माल्यार्पण कर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जावेद अंसारी ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य और जिले में तेज गति से विकास हो रहा है. उन्हों ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेयी जी के सपनो को साकार किया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन आरईओ के जेई अवधेश कुमार ने किया.