लेटेस्ट

Latest

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर होगी रैंप की व्यवस्था

19 September 2019

/ by Uday Bharat



 पलामू : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में 19 सितंबर 2019 को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2019 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मतदान केंद्रों से संबंधित प्रतिवेदन एवं सभी कोषांगों के द्वारा संम्पादित किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई.

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केद्रों का भौतिक निरीक्षण करने और सभी मतदान केद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केद्रों पर बिजली, पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, केंद्र में फर्नीचर तथा शौचालय की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल तथा नेट का कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की भी बात कही. पलामू जिले में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है. विषेष जागरूकता अभियान चलाकर महिला मतदाताओं को मतदान में निष्चित रूप से सहभागिता के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. 

बैठक में कार्मिक कोषांग को मतदानकर्मियों की सूची तथा सेक्टर दंडाधिकारियों की सूची अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. नव नियुक्त उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति चुनाव कार्य में पीठासीन पदाधिकारी तथा सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


दिव्यांग मतदाताओं को नहीं होगी परेशानी

उपायुक्त के निर्देश पर विशेष तैयारी की जा रही है. उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के प्रतिशत को देखते हुए विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. मतदान केद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चत की गई है. रैम्प की व्यवस्था होने से दिव्यांग मतदाता भी आम मतदाओं की तरह ही मतदान केंद्र पर मतदान कर सकेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि देश और समाज के निर्माण में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी उतनी ही जरूरी है, जितनी आम लोगों की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने ससमय सेक्टर दण्डाधिकारियों की प्रशिक्षण करवाने की बात कही.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में उप विकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी, कुंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी देवेन्द्र नाथ भादुड़ी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह सहित जिले के सभी अंचलाधिकारी तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo