लेटेस्ट

Latest

जिला में परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक, सेवा समृद्धि सप्ताह में खोलें सभी पेंडिंग स्वयं सहायता समूह के अकाउंट: डीसी

18 September 2019

/ by Uday Bharat

पलामू : जिला स्तरीय समीक्षा/ परामर्शदात्री समिति की जून तिमाही की बैठक बुधवार को उपायुक्त डॉ0 शान्तनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिले के सभी बैंक के द्वारा हासिल उपलब्धि की समीक्षा की गई. साथ ही साथ बैठक में वार्षिक साख योजना,  किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रगति की समीक्षा की गई.

समीक्षा के दौरान पाया गया कि वार्षिक साख योजना 2019-20 के कुल लक्ष्य 56989 के विरुद्ध जून तिमाही तक सभी बैंकों ने मिल कर 16906 का लक्ष्य प्राप्त किया है, जो वार्षिक लक्ष्य का 29.66 प्रतिशत है. उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे लोन की संख्या के साथ साथ लोन के अमाउंट के लक्ष्य की भी प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे ऋण देने से एनपीए बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का बैंक एकाउंट जल्द से जल्द खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में मौजूद एलडीएम तथा जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक सेवा समृद्धि सप्ताह मे 2735 पेंडिंग बैंक एकाउंट को खोलने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने बैठक में मौजूद सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूह के बैंक एकाउंट को खोलने के लिए सिर्फ अध्यक्ष तथा सचिव के आधार कार्ड का जरूरत है. कोई भी बैंक समूह के सभी सदस्यों का एकाउंट खोलने के लिए उन्हें बैंक नही बुलाएंगे.

बैठक में मौजूद एलडीएम, पलामू ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लक्ष्य 44515 के विरुद्ध जून 2019 तक 4038 किसान क्रेडिट कार्ड ऋण का वितरण किया जा चुका है जिसके अंतर्गत 19 करोड़ 86 लाख की राशि वितरित की गई है। मुद्रा ऋण के अंतर्गत जून 2019 तक 1665 मुद्रा ऋण का वितरण किया जा चुका है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जून तिमाही तक सभी बैंकों के द्वारा कूल 1207 महिला समूह को 41 करोड़ 01 लाख वित्त उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण आजीविका मिशन के वार्षिक लक्ष्य 116 के विरुद्ध 5 लाभुकों को 5 लाख 90 हज़ार रुपये वितिरत किया गया है, उपायुक्त ने अगले तिमाही तक इसके लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया.



प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रखेंगे क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र पर पैनी नजर: उपायुक्त
छत्तरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर ने सभी बैंक प्रबंधकों को समय समय पर ग्राहक सेवा केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि कई बार ग्राहक सेवा केंद्रों के द्वारा ग्राहकों से पैसे लिए जा रहे हैं. इसके लिए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में चल रहे ग्राहक सेवा केंद्र के शिकायतों पर करवाई करने का निर्देश दिया.

छः प्रखण्ड कार्यालय में खोले जाएंगे एटीएम
उपायुक्त ने बैठक में उंटारी रोड, रामगढ़, पाण्डु, नौडीहा बाजार, मनातू तथा पिपरा  के प्रखण्ड कार्यालय में एटीएम खोलने का निर्देश दिया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा रामगढ़ तथा उंटारी रोड प्रखण्ड कार्यालय में एटीएम खोल जाएगा. वहीं नौडीहा बाजार, पिपरा तथा मनातू के प्रखण्ड कार्यालय में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा एवम पाण्डु के प्रखण्ड कार्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एटीएम खोला जाएगा. उपायुक्त ने सभी संबंधित बैंकों को जल्द से जल्द एटीएम खोलने का निर्देश दिया, ताकि वहां के लोगों को परेशानी न हो.

 बैठक में इनकी रही मौजूदगी
जिला स्तरीय समीक्षा/ परामर्शदात्री समिति की जून तिमाही की बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी डॉ0 शान्तनु कुमार अग्रहरि, विधायक छत्तरपुर राधा कृष्ण किशोर, पलामू सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि डालटनगंज, विधायक प्रतिनिधि पांकी,  उप विकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, अग्रणी जिला पदाधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक, डीडीएम नाबार्ड सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo