गढ़वा: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन है. इसे हम आप और भाजपा दल के छोटे- बड़े कार्यकर्ता से लेकर बड़े
राजनेता भी जानते है और सभी अपने तरीके से देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी मना रहे है, लेकिन झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से जब
उनसे पूछा गया कि आज देश के पीएम का जन्मदिन है तो ऐसे में आप बधाई के रूप में क्या कहेंगें, बधाई देते वक्त वह तो प्रधानमंत्री का नाम तक भूल गए.
इस बधाई वाले वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग मंत्री के याददाश्त पर मजे ले रहे है. आप भी देखे, क्या कहा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने.