लेटेस्ट

Latest

मतदान केंद्रों पर चल रहा था मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, उपायुक्त ने मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

15 September 2019

/ by Uday Bharat


पलामू : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने  15 सितंबर 2019 को पलामू जिले के नावाबाजार और हुसैनाबाद प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे और  वहां स्थित मतदान केंद्र संख्या 339, 340 और 341 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य विशेष कैंप लगाकर चल रहा है.  मतदान केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत बीएलओ क्रमशः बिंदु बाला, अनारकली और गायत्री देवी से पूछताछ की। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित कागजातों का अवलोकन किया. बीएलओ से उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण की अद्यतन जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्र पर पहुंचे स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. स्थानीय ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति होने से उपायुक्त को अवगत कराया. इस पर उन्होंने वीडियो से जानकारी ली तो पता चला कि इसे  विद्यालय भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. 

 उपायुक्त ने स्तरोन्नत प्लस टू विद्यालय नावा बाजार में स्थित 2 मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 337 पर कार्यरत सहाना परवीन और मतदान केंद्र संख्या 338 पर कार्यरत बीएलओ आशा देवी से बातचीत की.  इसके अलावा उन्होंने बीएलओ कार्य सीखने से संबंधित जानकारी भी बीएलओ से ली। उपायुक्त ने पर्यवेक्षक के रूप में वहां मौजूद विनोद कुमार से भी मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान नावा बाजार  प्रखंड विकास पदाधिकारी भी थे.

उपायुक्त ने हुसैनाबाद के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाहर टोली स्थित तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 114, 115 और 117 के निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत बीएलओ क्रमशः जयंती देवी, सुनीता कुमारी और सुमन देवी से मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी ली. साथ ही  प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 (क) किन-किन कार्यों से संबंधित है.  उसके बारे में पूछा.


 निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि राजकीयकृत मध्य विद्यालय दंगवार, हुसैनाबाद पहुंचे और दो  मतदान केंद्र- 156 और 157 का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ रजिस्टर को अपडेट करा कर देने का निर्देश एसडीओ और बीडीओ को दिया. साथ ही बीएलओ का फोन नंबर अपडेट करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त दंगवार के राजकीयकृत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय  स्थित मतदान केंद्र संख्या 158 और 159 के निरीक्षण के दौरान बीएलओ मीना देवी और पूनम कुमारी से पूछताछ की. साथ ही मतदान केंद्र पर प्रपत्र 8 (क) की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस मतदान केंद्र पर कुछ ग्रामीणों ने अपना मतदान केंद्र बदलने का अनुरोध किया. इस पर उपायुक्त ने प्रपत्र भरकर जमा करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान हुसैनाबाद  अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर भी थे.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों में  द्वितीय विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस आलोक में पलामू जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया. सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों में उपस्थित होकर दावा/आपति संबंधी प्रपत्र प्राप्त किया. सभी मतदान केंद्रों में प्रपत्र-6,7,8 एवं 8 (क) उपलब्ध कराया गया था.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo