लेटेस्ट

Latest

नई इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

15 September 2019

/ by Uday Bharat


पलामू:  झारखण्ड के पलामू जिलावासियों के लिए रविवार को ऐतिहासिक पल था. नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई. जिससे लोगों के वर्षो का सपना पूरा हुआ. यह ट्रेन पलामू से रांची जाएगी. वहीं पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, राधाकृष्ण किशोर, धनबाद रेल डिवीज़न के डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडा दिखा कर रवाना किया.

मिली जानकारी के अनुसार नई इंटरसिटी ट्रेन डिहरी से पलामू होते हुए रांची जाएगी. पहले पलामू के मुसाफिरों को ट्रेन से रांची जाने के लिए बरकाकाना जक्शन हो कर जाना पड़ता था, जिसमें करीब 7  घंटे से ज्यादा का समय लगता था. लेकिन, अब ट्रेन के शुरू हो जाने से चार घंटे में लोग रांची पंहुच जाएंगे.

 डालटनगंज से रांची जाने के लिए बस का किराया 250 रुपया है जबकि ट्रेन से यह सिर्फ 80 रुपया होगा. जानकारी के अनुसार नई ट्रेन में 10 बोगी है, जिसमें एक चेयर कार बोगी है. वहीं इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों का रांची आना जाना और भी आसान हो जाएगा.

लोगों का कहना है कि इस ट्रेन की शुरुआत से सभी वर्गों को राहत मिलेगी. जिसमें से सबसे ज्यादा विद्यार्थीयों को फायदा होगा. विद्यार्थीयों को आने जाने में सुविधा होगी जो कि बहुत ही अच्छी बात है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo