Showing posts with label मनातू. Show all posts
Showing posts with label मनातू. Show all posts

Police Naxalite Encounter: पलामू में दो जवान शहीद, TSPC नक्सलियों के साथ हुआ भीषण मुठभेड़

No comments

04 September 2025


पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शहीद होने वाले जवानों में पलामू एएसपी अभियान का एक बॉडीगार्ड भी शामिल है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल, पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के 10 लाख इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव पहुंची थी. जहां 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंजू का घर भी है. इसी बीच पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन पुलिस जवानों को गोली लग गई. जिसके बाद सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुठभेड़ को लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया था. इसी सर्च अभियान में टीएसपीसी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान शहीद हुए हैं और एक जख्मी है. दरअसल, टीएसपीसी का कमांडर शशिकांत गंझू पर झारखंड सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित किया है. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है, वह उसका गढ़ माना जाता है. इसी इलाके से शशिकांत पलामू और चतरा के इलाके में अपनी गतिविधि का संचालन करता है.

पलामू : बारात जा रही स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत

No comments

24 October 2024

 

पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के उरूर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बारात को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह बारात बिहार राज्य के गया जिले के छकरबंधा से झारखंड के लेस्लीगंज जा रही थी. दूल्हे के रिश्तेदार जावेद अंसारी और यासीन अंसारी, जो गोगदा गांव के निवासी थे जो इस हादसे में मारे गए. इसके अलावा मुस्तकीम अंसारी की भी मौत हुई है. सभी मृतकों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है. अब शादी की खुशियों के माहौल में यह घटना मातम में बदल गई. घटनास्थल पर मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है.

मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ की खुदकुशी, मां-बेटे की मौत

No comments

22 January 2023


पलामू : पति और पत्नी के विवाद में कैसे पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. इसका उदाहरण मनातू क्षेत्र से सामने आया. कैसे जो मासूम अभी अच्छे से कुछ समझ नहीं पाता था. वह भी मौत की नींद सो गया. आखिर ऐसी क्या परिस्थिति आयी की मां ने अपने दो बच्चों के साथ ज़िंदगी को ही अलविदा कह दिया. शनिवार रात खाना बनाने के बाद मां ने बच्चों से कहा बेटा चलो झूला झूलते है. बच्चों को कहा पता था कि जो मां हर दिन गोद में लोर सुना कर सुलाती थी. वही मां आज हमें झूला झुलाने का बोल कर मौत की नींद सुला कर खुद भी सो जाएगी

दरसअल मामला पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र से सामने आया है. रंगेया गांव में एक परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. घर में चीख पुकार मच गई. मां शांति देवी का झगड़ा पति से हर दिन होती थी. जब पति घर आता था उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था. कई महीनों तक ऐसा चला लेकिन शनिवार की रात पत्नी ने पति से तंग आकर सामूहिक आत्महत्या का कदम उठा लिया. बच्चों को कहा बेटा झूला झूलते है और साड़ी का फंदा बना कर दोनों बेटों के साथ खुद भी लटक गई. आठ वर्षीय बेटे और मां की मौत हो गई. जबकि इसमें एक दस वर्षीय बेटा बच गया. वह मां और भाई के शव को फंदे से उतार कर रात भर उस शव के साथ सोया.

छोटे भाई के शव को अपने गोद में लेकर उसे उठाने की कोशिश कर रहा था. वहीं अपने माँ को भी आवाज़ दे रहा था. मां उठो छोटू बोल नहीं रहा है. लेकिन मां भी दम तोड़ चुकी थी. वैसे ही गोद में लिए हुए बच्चा अपने भाई के शव के साथ सो गया. सुबह जब हुई तो अपने पड़ोसी को घटना के बारे में जानकारी दिया. पड़ोसी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH मेदिनीनगर भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि शांति का पति विकास ने उसके रहते हुए दूसरी शादी कर लिया था. इससे हर दिन विवाद होता रहता था. इतना ही नहीं कुछ दिन तो अपने घर पर भी दूसरी पत्नी को लेकर आ गया, यह सब देख पहली पत्नी को रहा नहीं गया.आखिर शनिवार को पूरे विवाद पर ही विराम लगा दिया.शान्ति का पति विकास बाहर रह कर मजदूरी करता है.मनातू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo