रांची : राजधानी रांची में आज झारखंड के सभी जिलों के झामुमो कार्यकर्ताओं का आज जुटान होना है. इस जुटान को देखते हुए राजभवन और ED दफ्तर की सुरक्षा झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से बढ़ा दी गई है. ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.अवैध खनन मामले में ईडी झारखंड में कार्रवाई कर रही है. और इससे ही जुड़े मामले में मुख्यमंत्री को समन भेजा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जाते ही राज्य की राजनीति हलचल तेज हो गई है. देर रात तक UPA विधायक दल की बैठक CM हाउस में हुई. बैठक में आगे की रणनीति बनाई गई है. पांच नवंबर से राज्य भर में झामुमो और कांग्रेस ED और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
No comments
New comments are not allowed.