लेटेस्ट

Latest

रांची में सभी जिलों के झामुमो कार्यकर्ताओं का आज जुटान, आक्रोश देख राजभवन और ED की बढ़ाई गई सुरक्षा

JMM workers of all districts gathered in Ranchi today, increased security of Raj Bhavan and ED after seeing outrage

03 November 2022

/ by Uday Bharat


रांची : राजधानी रांची में आज झारखंड के सभी जिलों के झामुमो कार्यकर्ताओं का आज जुटान होना है. इस जुटान को देखते हुए राजभवन और ED दफ्तर की सुरक्षा झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से बढ़ा दी गई है. ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को  नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.अवैध खनन मामले में ईडी झारखंड में कार्रवाई कर रही है. और इससे ही जुड़े मामले में मुख्यमंत्री को समन भेजा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जाते ही राज्य की राजनीति हलचल तेज हो गई है. देर रात तक UPA विधायक दल की बैठक CM हाउस में हुई. बैठक में आगे की रणनीति बनाई गई है. पांच नवंबर से राज्य भर में झामुमो और कांग्रेस ED और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.


No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo