रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन भेजकर गुरुवार को कार्यालय में पेश होने को कहा था. उन्हें दोपहर 11:30 बजे बुलाया गया था. हालांकि, सीएम हेमंत आज ईडी ऑफिस नहीं पुहंचे. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए तीन हफ्तों का समय मांगा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि सीएम ईडी के समक्ष अब कब पेश होते हैं.
छतीसगढ़ रवाना हुए सीएम हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को रांची स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के बाद सीएम चार्टेड प्लेन से छतीसगढ़ के रायपुर रवाना हो गए. बता दें कि सीएम हेमंत का रायपुर कार्यक्रम पहले से ही तय था. सीएम वहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और आदिवासी परंपरा को बढ़ावा देंगे. आपको बता दें कि झारखंड के जनजातिय महोत्सव के दौरान छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि झारखंड पहुंचे थे.
सोमवार को ईडी ने सीएम को भेजा था समन
ईडी ने अवैध खनन मामले में सोमवार को सीएम हेमंत को समन भेजा था. और पूछताछ के लिए आज यानी गुरुवार को ईडी कार्यालय में बुलाया था. हालांकि, सीएम हेमंत आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने पत्र भेजकर ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा है.
राज्य भर से JMM कार्यकर्ता पहुंचे थे रांची
हेमंत सोरेन को ईडी की समन के बाद आज पूरे झारखंड से जेएमएम के कार्यकर्ता रांची पहुंचे थे. इस दौरान सीएम हेमंत ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में ईडी, भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ईडी में हिम्मत है तो गिरफ्तार करे उन्हें.
No comments
New comments are not allowed.