रांची: झारखंड और बंगाल में ED ने आठ ठिकानों पर दबिश बनाया है. बंगाल में चार और झारखंड में चार जगहों पर एक साथ ED ने छापा मारा है. बिष्णु अग्रवाल और अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी रेड हो रही है. बता दें कि विष्णु अग्रवाल न्यूक्लियस मॉल के मालिक हैं. ईडी के अधिकारी दोनों जगहों पर कागजात को खंगालने में लगे हुए है. सेना के 4 एकड़ से अधिक जमीन बेचने के मामले में छापामारी कर रही है. 2019 में 14 लोगों को बेची गयी थी.
जमीन रांची के बरियातू रोड स्थित बड़गाई अंचल के मोरहाबादी मौजा में है. जमीन जमशेदपुर के एक कारोबारी ने बेची थी. सूत्रों की माने तो रांची और बंगाल में 8 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बेची गयी जमीन के डीड को रद्द करने के लिए सेना की ओर से रांची उपायुक्त को एक पत्र दिया गया था. हालांकि अभी तक वह डीड रद्द नहीं किया गया है. छापेमारी के बाद ईडी जमीन खरीदारों और बिक्री करने वालों से भी पूछताछ करेगी.
No comments
New comments are not allowed.