पलामू : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग(INCOME TAX और सीबीआई(CBI) का दुरुपयोग कर रही है. कहा कि मुझे भी ईडी ने नोटिस देकर बुलाया है. क्या मैं कोई चोर उच्चका हूं, जो इस तरह बुलाया गया है. हेमंत सोरेन ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी के इशारे पर मेरे विधायकों के घर छापा पड़ रहा है. बीजेपी नेता की गाड़ी से IT के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं का यह दुरुपयोग दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी वालों को शर्म आनी चाहिए. उन्हें डूब मरना चाहिए.
बीजेपी के लोग बेशर्मी की सारी हदे पार कर चुके हैं
सीएम ने कहा कि आदिवासी और दलितों को कुर्सी पर देख कर इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये लोग बेशर्मी की सारी हदें पार कर चुके हैं. इन्हीं करनी से इनकी डबल इंजन की सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्थानीय पुलिस स्टेडियम में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्हें सुनने के लिए पलामू जिला से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पुलिस स्टेडियम पहुंची.बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग भी समारोह स्थल पर पहुंचे. हवाई अड्डा से लेकर समारोह स्थल तक चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
33 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
सीएम ने मौके पर पलामू के उंटारी रोड प्रखंड की जोगा रेलवे लाइन से जमडीह पथ, हुसैनाबाद प्रखंड के अलीनगर से बैलोदिया होते पोल्डीह पथ निर्माण, चैनपुर प्रखंड के बेनी कला में अमृत सरोवर समेत 33 योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान हेमंत सोरेन ने जनकल्याण कारी योजनाओं के लाभुकों के बीच ऋण व परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पलामू की प्रभारी मंत्री जोबा मांझी व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे. करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री लौट जायेंगे. कार्यक्रम को लेकर करीब 1000 से अधिक पुलिस अधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पलामू में सीएम की दहाड़, बीजेपी के इशारे पर मेरे विधायकों के घर छापा पड़ रहा- हेमंत
CM's roar in Palamu, my MLAs' houses are being raided at the behest of BJP- Hemant
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
New comments are not allowed.