लेटेस्ट

Latest

मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Mini liquor factory exposed, two smugglers arrested along with inter-state gang making spurious liquor

19 September 2022

/ by Uday Bharat

चतरा : जिला में एक बार फिर अवैध रूप से संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने माफियाओं के आर्थिक श्रोत को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों आशीष कुमार और नकुल कुमार को धर दबोचा है.
थाना क्षेत्र के ब्रह्मणा जंगल से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का सामान के पकड़ा गया है. प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी मनोहर करमाली के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. साथ ही मौके से इम्पेरियल ब्लू कंपनी का 400 स्टिकर, पांच लीटर अंग्रेजी शराब बनाने का स्प्रिट जैसा तरल पदार्थ, 4790 विभिन्न कंपनियों का बोतल ढक्कन व 29 शराब का खाली बोत्तल जब्त किया गया है. वहीं अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी को ले सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. 
प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जंगल मे अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. जिसके बाद स्पेशल टीम बनाकर अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि ब्रह्मणा जंगल मे निर्मित नकली अंग्रेजी शराब के खेप को गिरफ्तार तस्कर बिहार समेत दूसरे राज्यों के मंडियों में तस्करी कर ऊंचे दामो पर खपाते थे. 
प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो तस्कर पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की गिरफ्तारी से  गिरोह में शामिल शराब तस्करों को बड़ा आर्थिक चोट लगा है. उन्होंने बताया कि तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा. अभियान में एसआई नईम अंसारी, एएसआई शशिकांत ठाकुर व रविंद्र ठाकुर समेत सशस्त्रबल के जवान थे शामिल. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo