लेटेस्ट

Latest

भोजपुरी फिल्मों में करता था पुलिस का रोल, हकीकत में निकला गाड़ी चोर, 50 गाड़ियां बरामद

Bhojpuri films used to play police role, car thief turned into reality, 50 vehicles recovered

22 June 2020

/ by Uday Bharat

Desk: लखनऊ पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 करोड़ रुपये कीमत की 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. इस गिरोह में एक भोजपुरी एक्टर नासिर भी शामिल है, जो पुलिस की गिरफ्त में है.

लखनऊ पुलिस ने पीसी कर बताया कि प्रदेश की राजधानी में एक्सीडेंटल गाड़ियों की आड़ में चोरी की गाड़ियों को खरीदने-बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. डीसीपी (ईस्ट) सोमेन वर्मा और उनकी टीम ने आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू, इनोवा जैसी 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 50 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. लखनऊ पुलिस चोरी की इन गाड़ियों की रिकवरी के लिए दिल्ली समेत कई शहरों की पुलिस के साथ संपर्क में है.

इस गिरोह की एक टीम कार चोरी का काम करती है. दूसरी टीम चेसिस नंबर बदलकर ओवरराइट करती है और तीसरी टीम बेचने और इंश्योरेंस का काम करती है. इस पूरे प्रकरण में प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी भी शामिल है. इस गिरोह के भंडाफोड़ के लिए पुलिस ने इनोवा गाड़ी खरीदी थी.

इस गिरोह में एक भोजपुरी एक्टर नासिर भी शामिल है. नासिर तीन भोजपुरी फिल्मों में पुलिस का किरदार निभा चुका है. वहीं, इस मामले में खुद को कल्याण बोर्ड का ओएसडी बताने वाला एक व्यक्ति ओमी पाल वांछित है. साथ ही रिजवान नाम का भी एक आरोपी है जो बड़ा कारोबारी बनकर बैंकॉक में होटल खरीदने की फिराक में था.पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस शातिर गिरोह के तार नेपाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों से जुड़े हैं. ये शातिर चोर एक्सीडेंटल गाड़ियों को चुराते थे और उसकी मरम्मत के बाद नई कर देते थे.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo