लेटेस्ट

Latest

गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, कई दर्जन मामलों में था आरोपी

Gangster Kunal Singh shot dead, accused in dozens of cases

03 June 2020

/ by Uday Bharat

पलामूः कुख्यात डॉन कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. कुणाल को सिर में गोली मारी गई है. गोली मारने से पहले उसके कार को टक्कर मारी गई. पलामू एसपी अजय लिंडा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना का रूप देने के लिए कार से टक्कर मारी गई है. पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिस पर पुलिस काम कर रही है. पुलिस कार से जुड़े व्यक्ति की तलाश कर रही है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. PMCH में कुणाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया है.

हत्या से पहले कार से मारी गई टक्कर

कुणाल सिंह बीसफुटा पूल के पास बालूघाट पर प्रतिदिन जाता था. बुधवार को वह बीसफुटा की तरफ जा था, इसी क्रम में सामने से एक सफारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी. उसके बाद सफारी में बैठे अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी. शुरुआत में सभी को लगा कि यह दुर्घटना है, बाद में जब सभी ने देखा तो उसके सिर में गोली लगी है. जहां से पुलिस उसे उठा कर अस्पताल ले गई जहां डाकटरो ने उसे मृत घोषित किया.

पलामू में कई बड़ी घटनाओं का आरोपी था कुणाल, बिहार में भी था मामला दर्ज

कुणाल सिंह पलामू और बिहार के इलाके में कई बड़े घटनाओं आरोपी था. पलामू का मशहूर बॉबी खान हत्या कांड, व्यवसायी ज्ञानचंद पांडेय के पोता अपहरण कांड, समेत कई हत्या के मामलों में आरोपी था. ज्ञानचंद पांडेय पोता अपहरण मामले में उसे सजा भी हुई थी. उस मामले में जमानत के बाद वह जेल से बाहर निकला था. कुणाल पर बिहार के औरंगाबाद समेत कई इलाकों में भी आपराधिक मामले दर्ज थे.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo