लेटेस्ट

Latest

एयरपोर्ट पर एक दिन में 61 किलो सोना जब्त, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की तारीफ

61 kg of gold seized at the airport in a day, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman praised

14 November 2022

/ by Uday Bharat


मुंबई: मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 61 किलो सोना जब्त किया गया. यह एक ही दिन में अब तक की रिकॉर्ड बरामदगी है. बरामद किए गए सोने की कीमत 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है. यह कस्टम विभाग की ओर से एक दिन में हवाई अड्डे पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है.


अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किए जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क की ओर से एक दिन में जब्त सोना की यह सर्वाधिक मात्रा है.


डिजाइनर बेल्ट में छिपाया था सोना
अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किग्रा सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपये है.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किए जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क की ओर से एक दिन में जब्त सोना की यह सर्वाधिक मात्रा है.

निर्मला सीतारमण ने थपथपाई पीठ
इसी तरह, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किग्रा सोना जब्त किया. उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मुंबई कस्टम विभाग की पीठ थपथपाई. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आपकी सतर्कता के लिए सराहना. आपकी समयबद्ध कार्रवाई के आश्चर्यजनक परिणाम आए हैं बहुत बढ़िया.'

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo