चतरा: चतरा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. बता दें कि चतरा जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पलामू और चतरा के बॉर्डर पर स्थित विरमाटकुम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 18 सितंबर को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवान चितरंजन कुमार के पैर व कमर में दो गोलियां लगी थी. उन्हें हालत गंभीर हालत जिसके बाद एअरलिफ्ट कर ला रांची लाया गया था, रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
New comments are not allowed.