लेटेस्ट

Latest

मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन, लंबे समय से बीमार थे इरफान

Famous actor Irfan Khan died, Irfan was ill for a long time

29 April 2020

/ by Uday Bharat

DESK: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को हो गया. अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था.

खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी.

54 वर्षीय इरफान का लंदन में इलाज चल रहा था. इस दौरान वे बॉलीवुड से दूर रहे. लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ने के बाद वे स्वस्थ होकर वापस बॉलीवुड में लौटे. पिछले साल सितंबर 2019 में वे भारत वापस लौटे. उन्हें व्हीलचेयर पर बैठे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वापस लौटने के बाद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूट‍िंग शुरू की. उनकी हाल‍िया रिलीज अंग्रेजी मीडियम थी. बीमारी के बाद ये उनकी पहली फिल्म थी. हालांकि कोरोना वायरस पैन्डेमिक के चलते फिल्म कमर्श‍ियली सक्सेसफुल नहीं हो पाई.

इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर के साथ रहते हैं. उनकी दो बेटे बाब‍िल और अयान हैं. फिलहाल तीनों इरफान के साथ अस्पातल में हैं.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo