UB DESK: कोरोना का कोई लक्षण नहीं होने के बाद भी अब मरीज पॉजिटिव पाये जा रहे है. एक ऐसा ही मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है. जहां कांके के अरसंडे में गुजरात से आई छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है.
एक माह पहले गुजरात से लौटी थी
बताया जा रहा है कि वह एक माह पहले गुजरात गांधीनगर से पटना आई थी. वहां से कार से रांची लाई गई थी. उस दौरान कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले थे. वह पहले भी रिम्स गई थी, लेकिन कोई लक्षण नहीं होने पर उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया गया था. वहीं छात्रा की मां भी होम क्वॉरेंटाइन थी.
लक्षण नहीं होने बावजूद खुद करवाई जांच
22 अप्रैल को पुनः छात्रा ने खुद सैंपल दिया. सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद अब छात्रा को इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का भी सैंपल लिया जाएगा.